IND vs SA: सचिन और विराट के नाम ही है ये रिकॉर्ड, रोहित के पास होगा ये उपलब्धि हासिल करने का मौका
खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर वह सीरीज के पहले ही मैच में शतक जमाने में सफल रहे तो वो भारत के तीसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिनके नाम दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
अभी तक इस प्रकार की उपलब्धि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही हासिल कर सके हैं। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर और कोहली विराट के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। सचिन तेंदुलकर इस देश में बतौर कप्तान 169 रन की पारी खेल चुके हैं।
वहीं विराट कोहली ने भी यहां पर 153 रन की पारी बतौर कप्तान खेली थी। इस टीम के खिलाफ रोहित 9 मैचों 16 टेस्ट पारियों में 678 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान तीन शतक लगाए हैं।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।