IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ही ओवर में 3 विकेट झटकने वाले अर्शदीप ने कहा- इतनी स्विंग की उम्मीद नहीं थी
3 मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीकी की आधी टीम केवल 2.3 ओवर में पवेलियन में बैठी थी। दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की स्विंग होती गेंद के बारे में किसी भी बल्लेबाज को अंदाजा ही नहीं थ। पहले ओवर में दीपक चाहर ने विकेट लेने की शुरुआत की जिसे दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने ऐसा अंजाम दिया कि साउथ अफ्रीकी टीम देखते ही रह गई।
अर्शदीप का 3 विकेट वाला ओवर
अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम को एक के बाद एक तीन झटके दिए जिसमें से दो को उन्होंने गोल्ड डक पर पवेलियन भेजा। अर्शदीप ने दूसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक को बोल्ड किया। इसी ओवर में उन्होंने 5वीं गेंद पर राइली रुसो को और छठी गेंद पर डेविड मिलर को आउट किया।
शानदार गेंदबाजी का किसे दिया श्रेय?
अर्शदीप ने इस शानदार स्पेल का श्रेय गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे को दिया। एनसीए में एक हफ्ते ट्रेनिंग के बाद लौटे अर्शदीप ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मैच के बाद बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे से बात करते हुए अर्शदीप ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस मैदान पर गेंद इतनी ज्यादा स्विंग करेगी। बीसीसीआइ के ट्वीटर हैंडल द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कोच, अर्शदीप सिंह से बात कर रहे हैं।