IND vs NZ: तीसरा टी20 मैच आज, भारत की ओर से इन खिलाडिय़ों को मिल सकता है मौका
खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज नेपियर में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद भारत ने दूसरे मैच में मेजबान को 65 रन से हराया था।
तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया में शायद ही कोई परिवर्तन देखने को मिले। वैसे आज श्रेयस अय्यर के स्थान पर संजू सैमसन को मौका दिया जाए तो किसी को आश्र्चय नहीं होना चाहिए। उमरान मलिक को भी आज खेलने का मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: इशान किशन, ऋषभ पंत सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार/उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।