IND vs NZ: ग्लव्स पहने नज़र आए राहुल, लगता है न्यूजीलैंड दौरे से विकेटकीपर ऋषभ का कटा पत्ता?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है। इस मैदान पर इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच महज एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया अपने टी-20 इतिहास में पहली बार पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है, अब तक किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने तीन से ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।
वैसे आपको बता दे सबसे बड़ी बात यह है कि अभ्यास के दौरान विकेट के पीछे केएल राहुल को खड़ा देखा गया है, अब कहा जा रहा है कि क्या ऋषभ पंत को कीपिंग की जिम्मेदारी नहीं मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल बने रहेंगे, उन्होंने कहा था कि वह टीम में वैसा ही संतुलन बनाए रखते हैं, जैसे 2003 के वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने कर दिखाया था। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में विकेट के पीछे बेहतर प्रदर्शन किया था।
न्यूजीलैंड दौरे में मौजूदा सीरीज के दौरान विकेटकीपर के तौर पर एक बार फिर केएल राहुल को ही उतारा गया तो हैरानी नहीं होनी चाहिए, राहुल की इस दोहरी जिम्मेदारी से टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में एक और बल्लेबाज या ऑलराउंडर रखने का मौका मिलेगा।