चेन्नई में खेले गये पहले वनडे मैच में विंडीज की टीम ने मेजबान भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पंत और अय्यर की शानदार अर्धशतकीय पारियों की सहायता से 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन रन बनाये, जवाब में WI ने हेटमायर और होप के शानदार शतको की मदद से 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।


हरने के बाद कोहली ने मैच के बाद बात करते हुए भारतीय कप्तान कोहली ने स्वीकार किया कि हमसे पिच को समझने में गलती हुई और फ्लड लाइट में यह पिच दूसरी तरह से खेली।

विराट ने कहा टीम को पांचवें विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी खली क्यूंकि शिवम् दुबे और केदार बॉल से प्रभावित नही कर सकें | इसके अलावा कोहली ने कहा कि मध्य ओवर्स में विकेट नहीं गिरने से हम मैच से बाहर हो गये |

Related News