IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को लेकर कही ये बड़ी बात
खेल डेस्क। भारतीय टीम एक बार फिर से टी20 क्रिकेट की विश्व चैम्पियन नहीं बन सकी। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया ने 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी है।
इसी के तहत अब हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में भारत के नए कप्तान बन सकते हैं। हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कमान दी गई है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2024 टी20 विश्व कप को लेकर बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का रोडमैप अभी शुरू हो गया है और कई खिलाडिय़ों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जाएगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को शामिल किया गया है।