Ind vs NZ: ख़राब प्रदर्शन से इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस- बोले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लायक नहीं घरेलू क्रिकेट में भेज दो
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्ट चर्च में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। कई बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस भड़क गए।
बात करे ऋषभ पंत को लगातार दो जीवनदान मिले इसके बावजूद भी पंत फायदा नहीं उठा पाए और खराब शॉट खेलकर 12 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ऋषभ पंत पर भड़क गए।
एक क्रिकेट फैंस ने ट्विटर पर लिखा कि 'ऐसे कौन खेलता है भाई। दो जीवनदान मिलने के बावजूद भी उसका लाभ नहीं उठा सके। इससे पता चलता है अभी पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लायक नहीं है। ऋषभ पंत को भी घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए भेज दो।
वहीं एक दूसरे ट्विटर ने लिखा 'ऋषभ पंत अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लायक नहीं है। पंत को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए भेजो।