IND vs HK, Asia Cup 2022: भारत और हांगकांग होगी आमने-सामने, ये भारतीय खिलाड़ी हांगकांग पर पड़ेंगे भारी
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला बुधवार को शाम 7:30 बजे भारत और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि भारत अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी है, वही हांगकांग का यह पहला मुकाबला है। हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हांगकांग क्रिकेट टीम पर भारी पड़ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या
एशिया कप 2022 के पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की और से हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए और घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी लिए थे। आज के मुकाबले में भी वो हांगकांग के खिलाफ ऐसा ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
विराट कोहली
एशिया कप 2022 के पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से विराट कोहली ने भी 35 रन का योगदान दिया था। आज के मुकाबले में वह अपनी बल्लेबाजी से हांगकांग क्रिकेट टीम पर भारी पड़ सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार
एशिया कप 2022 के पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने भी 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। आज के मुकाबले में भी वह हांगकांग क्रिकेट टीम के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।