IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में केवल एक रन बनाते ही विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे यशस्वी जायसवाल
खेल डेस्क। बाएं हाथ के भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मुकाबले में विराट कोहली को एक मामले में पीछे छोडऩे का मौका होगा। धर्मशाला में सात मार्च से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल केवल एक रन बनाते ही ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
मुंबई के इस खब्बू ओपनर के पास किसी एक द्विपक्षीय शृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोडऩे का मौका होगा। उन्होंने इंग्लैंड क खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में अभी तक 655 बना लिए हैं।
कोहली ने इससे पहले 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर एक सीरीज में इतने रन बनाए थे। इस मामले में जायसवाल भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ चुके हें। राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 619 रन और इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 602 रन बनाए थे।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।