खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ सात मार्च से धर्मशाला में शुरू होने जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा। इस मैच में यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर सकते हैं।

उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 29 रनों की ही जरूरत होगी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जिस प्रकार से अभी तक प्रदर्शन किया है उससे तो लग रहा है कि धर्मशाला टेस्ट मैच में वह ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा लेंगे। वह अभी तक अपने टेस्ट कॅरियर 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 971 रन बना चुके हैं।

उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 214 रन रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर की ये सबसे बड़ी पारी इंग्लैंंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ही खेली है। इस सरीज में वह 4 मैचों की 8 पारियों में 655 रन बना चुके हैं।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News