खेल डेस्क।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मुकाबले की पहली पारी में (57 रन) की तूफानी पारी खेली। इस पारी में एक रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

साल 2016 में विराट कोहली के एक टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे। भारत के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की इस सीरीज में अब तक कुल 712 रन हो गए हैं। अब जायसवाल के पास एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका है।

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 774 रन बनाए थे। वहीं 1978-79 में 732 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे। यशस्वी जायसवाल को सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए भारत की दूसरी पारी में केवल 63 रन बनाने होंगे।
PC: espncricinfo

Related News