Ind vs Eng: क्या Virat Kohli तोड़ पाएंगे Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में अच्छा स्कोर करने में सफल रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में वह इन पारियों को शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं, 32 वर्षीय कोहली पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों से छह शतक दूर हैं। कोहली ने अबतक 43 शतक जड़े हैं,उन्होंने आखिरी बार 14 अगस्त 2019 को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे, इसके बाद से अबतक उनके बल्ले से वनडे में शतक नहीं निकला है।
एक जनवरी 2019 से 12 अगस्त 2019 तक कोहली ने 22 पारियों में पांच शतक जड़े थे और उस वक्त ऐसा लग रहा था कि वह वनडे में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को जल्द पीछे छोड़ देंगे, इससे पहले 2018 के कैलेंडर वर्ष में कोहली ने 14 मैचों में छह शतक ठोके थे,2017 में 26 वनडे में उन्होंने छह और 2016 में 10 पारियों में तीन शतक जड़े थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली नवंबर 2019 के बाद एक भी शतक बनाने में नाकाम रहे हैं, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा था, शुक्रवार को कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।