Ritika Sajdeh से पहले इस एक्ट्रेस के साथ रिलेशन में थे Rohit Sharma, फिर Virat Kohli ने करवा दिया था ब्रेकअप
टीम इंडिया के हिटमैन और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अभी आईपीएल में अपना कमाल दिखा रहा है, रोहित दुनिया में जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही वो अपनी लव लाइव को लेकर भी मशहूर हैं।
रोहित को एक बार बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से प्यार हो गया था, लेकिन रोहित के ही साथी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया था, इस एक्ट्रेस का नाम सोफिया हयात है, सोफिया और रोहित एक दूसरे को डेट कर रहे थे, बाद में उनका रिश्ता टूट गया था,इस बात को खुद एक समय पर सोफिया ने एक ट्वीट के जरिए साफ किया था।
सोफिया से ब्रेकअप के बाद रोहित का दिल रितिका सजदेह पर आया, रोहित और रितिका की मुलाकात प्रोफएशनल थी, लेकिन बाद में इन दोनों के बीच दोस्ती हो गई। बाद में दिसंबर 2015 में इन दोनों की शादी हुई थी। में