टीम इंडिया कैप्टन विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच पुणे में था। वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट ने 56 रनों की पारी खेली।

टी20 सीरीज के दौरान चौथे मैच से विराट टीम इंडिया की जर्सी के नीचे लाल टी-शर्ट पहने हुए नजर आए हैं, जो वनडे सीरीज के पहले मैच में भी देखने को मिला।

कोहली के लाल टी-शर्ट पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस खुद को रोक नहीं पाए। इस दौरान लोगों ने तरह तरह के कमेंट भी किए। कुछ लोगों ने माना कि यह विराट कोहली का कोई टोटका है। लेकिन कोहली ने आखिर ये रेड टीशर्ट क्यों पहनी इस बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है।

क्या वाकई में कोहली का ये है टोटका

विराट कोहली ने इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 231 रन बनाए थे। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। सके बाद उन्होंने पहले वनडे मैच में भी 56 रनों की शानदार पारी खेली। इसलिए इस टीशर्ट को इसके पीछे की वजह माना जा रहा है।

Related News