भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार को ओवल के मैदान पर शुरू हुआ। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोए रुट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रुट का यह फैसला मैच के पहले 2 सत्रों तक सही साबित हुआ जब इंग्लैंड की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर खेल रही थी लेकिन मैच के अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 6 विकेट लिए और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 198 रन रहा।

बता दें कि यह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ओपनर एलिस्टेयर कुक का आखिरी टेस्ट मैच है और अपने आखिरी टेस्ट मैच में भी उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। लगातार 159 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले कुक ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया जो कि इस सीरीज में किसी भी ओपनर का पहला अर्धशतक है। इसी के साथ कुक ने ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर अपने हजार रन भी पूरे कर लिए। इस मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही कुक भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाडी भी बन गए है।

जोए रुट ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस सीरीज में लगातार यह पांचवा मौका था जब रुट ने टॉस जीता। इसी के साथ इंग्लैंड के जोए रुट पिछले 19 सालों में पांच मैचों की सीरीज में सभी टॉस जीतने वाले पहले कप्तान बन गए है। इस से पहले आखिरी बार 1998-99 की एशेज सीरीज में मार्क टेलर ने हर मैच में टॉस जीता था।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पहली पारी में अभी तक 28 रन देकर 3 विकेट लिए है और इसी के साथ इशांत इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में कपिल देव के साथ टॉप पर आ गए है। कपिल और इशांत शर्मा दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 43 विकेट लिए है।

भारत के लिए हनुमान विहारी ने इस मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया और भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 292वें खिलाडी बनें। 18 साल के बाद यह पहला मौका है जब आंध्रप्रदेश के लिए रणजी खेलने वाले किसी खिलाडी को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। आखिरी बार 2000 में आंध्रप्रदेश रणजी टीम के एमएसके प्रसाद को भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था।

Related News