IND vs ENG: रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में रचा इतिहास, हासिल कर ली है ये बड़ी उपलब्धि
खेल डेस्क। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पहले दिन अपने नाम एक बड़ उपलब्धि दर्ज करवा ली है। मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने लंच तक तीन विकेट गंवाकर 93 रन बना लिए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। इससे वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस पारी के दौरान 29 रन बनाते ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए।
इंग्लैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के 9वें खिलाड़ी बने हैं। रोहित शर्मा ने ये इंग्लैंड के खिलाफ 47वें मैच में अपने दो हजार रन पूरे किए। रोहित शर्मा के अब इंग्लैंड के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2023 रन हो चुके हैं।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।