क्रिकेट के बाद अब राजनीतिक पारी खेलेंगे Yusuf Pathan, इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
खेल डेस्क। भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान अब देश की राजनीति में उतर चुके हैं। वह आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से चुनाव लड़ेंगे। तृणमूल कांग्रेस ने इस पूर्व तूफानी बल्लेबाज को बहरामपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसी सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव लड़ते रहे हैं। खबरों के अनुसार, इसी साल होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में देश के दो पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद को भी जगह दी है। पार्टी ने कीर्ति आजाद को बर्धमान दुर्गापुर सीट से टिकट दिया है।
2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे यूसुफ पठान अब बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को चुनौती पेश करेंगे।
PC: aajtak