IND vs ENG: रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड, अब सचिन की इस उपलब्धि पर है नजर
खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के धर्मशाला में खेले जा रहे अन्तिम टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने भारत की पहली पारी में 103 रन शतकीय पारी खेली।
इस पारी के माध्यम से उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर क्रिस गेल को पछाड़़ दिया है। रोहित शर्मा के अब अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 43 शतक हो गए हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 42 शतक लगाए थे। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम दर्ज है, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए 49 शतक लगाए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए कुल 45 शतक लगाए थे। अब रोहित शर्मा की नजर सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोडऩे पर होगी। रोहित के टेस्ट क्रिकेट में अब 12 शतक हो गए हैं।
PC: espncricinfo