IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन के पास होगा अब ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगी। इस सीरीज के दौरान भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं।
सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन के पास इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट कॅरियर के 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा। वह अभी तक इस टीम के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 88 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह सीरीज में 12 विकट हासिल करते ही इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 139 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।
अब अश्विन के पास भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका होगा। बीएस चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट में 95 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 19 टेस्ट में 92 विकेट झटके हैं।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।