भारतीय क्रिकेट टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ पुणे के मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरने के लिए कमर कस चुकी है, जब भारतीय टीम पहले वनडे की प्‍लेइंग इलेवन मैदान में उतारेगी तो उसमें एक ऐसा नाम नजर नहीं आएगा जिसने इंग्‍लैंड की नाक में खूब दम किया है, ये नाम रवींद्र जडेजा का है जो इंग्‍लैंड के खिलाफ चोट के चलते सीरीज का हिस्‍सा नहीं हैं.

रवींद्र जडेजा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ गेंद और बल्‍ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया है. भारतीय ऑलराउंडर ने अंग्रेजों के खिलाफ घरेलू जमीन पर कुल 13 वनडे मैच खेले हैं, इनमें जडेजा ने 40.16 के शानदार औसत से 241 रन बनाए हैं. इनमें उनका उच्‍चतम स्‍कोर नाबाद 61 रनों का रहा है.

इंग्‍लैंड के खिलाफ उनका बल्‍लेबाजी औसत उनके करियर के कुल औसत 32.58 से कहीं ज्‍यादा है,इसके अलावा जडेजा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ इन 13 मैचों में 24 विकेट भी चटकाए हैं। गेंदबाजी में अंग्रेजों के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 33 रन देकर चार विकेट रहा है,ऐसे में जडेजा की गैरमौजूदगी से इंग्‍लैंड की टीम काफी राहत महसूस कर रही होगी.


Related News