IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट मैच के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
खेल डेस्क। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के धर्मशाला में खेले जा रहे अन्तिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है। मैच के तीसरे दिन एंडरसन ने भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में सात सौ विकेट पूरे किए।
इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 41 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट का ये विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उनका ये रिकॉर्ड तोड़ पाना अब किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा।
धर्मशाला टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने भारत की पहली पारी में 16 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800)के नाम दर्ज हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न (708) हैं।
PC: espncricinfo