IND vs ENG: इस विश्व रिकॉर्ड से केवल दो विकेट दूर हैं जेम्स एंडरसन, शेन वार्न को पीछे छोड़ने के लिए चाहिए इतने विकेट
खेल डेस्क। इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास आज से भारत के खिलाफ शुरू हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मैच में विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। धर्मशाला में शुरू हुए इस मैच में दो विकेट लेते ही वह टेस्ट क्रिकेट में सात सौ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
जेम्स एंडरसन अब तक 347 टेस्ट पारियों में 698 विकेट हासिल कर चुके हैं। आज तक कोई भी तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सात सौ से अधिक विकेट हासिल नहीं कर सका है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। जिन्होंने 133 मैचों में सर्वाधिक 800 विकेट अपने नाम किए हैं।
वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न 145 मैचों में 708 विकेट हासिल कर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। एंडरसन को शेन वार्न का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए मैच में 11 विकेट लेने होंगे।
PC: espncricinfo