खेल डेस्क।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू करने का मौका मिला। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपने नाम दो बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 65 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

केरल के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को अपने डेब्यू मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला। इसके साथ ही वह 1988 के बाद वह इस स्थान पर डेब्यू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले भारत की ओर से चार नम्बर पर डब्ल्यूवी रमन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

वहीं इस मैच में उन्होंने चौथे नंबर पर पदार्पण करते हुए भारतीय की ओर से दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली है। इसे पहले विश्वनाथ ने कानपुर में साल 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 137 रन बनाए थे। अपने डेब्यू मैच में देवदत्त पडिक्कल ने 103 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने दस चौके और एक छक्का लगाया।

PC: espncricinfo

Related News