IND vs AUS: टेस्ट टीम से बाहर होने पर धवन ने दिया ऐसा रिएक्शन, कही ये बड़ी बात
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा हो गई। टी-20 सीरीज होने के बाद अब सभी का ध्यान इस दौरे की सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज पर टिका हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच छह दिसंबर से खेला जाएगा और इसके लिए दोनों टीमों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा का कर दी है। टीम में शिखर धवन को नहीं लिया गया है।
खराब दौर से गुजरने के बाद फॉर्म में लौटे शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाले पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली है और इसकी वजह से धवन काफी दुखी भी है।
शिखर धवन ने टेस्ट टीम में जगह न मिलने पर कहा कि "मैं थोड़ा दुखी था लेकिन अब ठीक है। मैं आगे बढ़ गया हूं और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं। मैं इस निर्णय को सकारात्मक अंदाज में इसे ले रहा हूं और अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। इसी के साथ मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है और मैं अपनी ट्रेनिंग का लुत्फ उठाऊंगा। अब मेरे पास खुद को और अधिक फिट बनाने का मौका है। मैं खुश हूं और जब खुश होता हूं तो चीजें मेरे लिए अच्छी होती हैं।'