IND-NZ: गणतंत्र दिवस के दिन विराट कोहली जीत के लिए टीम में कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को ऑकलैंड के मैदान से पांच मैच की टी-20 सीरीज का आगाज करेगी। अब भारतीय टीम के लिए यह खुशी की बात है कि 26 जनवरी के दिन उनका दूसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। जैसा कि आप सबको मालूम होगा कि पहला टी-20 मुकाबला शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 26 जनवरी को इडेन पार्क के मैदान में दोपहर 12:20 बजे से खेला जायेगा। गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले इस मुकाबला भारत टीम के लिए बहुत ही खास है इसलिए टीम किसी भी हालत में जीतना जरूर चाहेंगी इस लिए भारतीय टीम में विराट कोहली कुछ बदलाव कर सकते हैं।
पहले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले युज़वेंद्र चहल, मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर के स्थान पर कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी की वापसी हो सकती है।
भारत की संभावित इलेवन (दूसरे टी20 के लिए
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर