ऑस्ट्रेलिया को वन-डे सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड पहुंच गई है। टीम इंडिया शुक्रवार को ऑकलैंड के मैदान से पांच मैच की टी-20 सीरीज का आगाज करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई। पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 26 जनवरी को ईडेन पार्क ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय अनुसार 12:20 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार और डीडी स्पोर्ट पर देखा जा सकता है।

दूसरे टी-20 मुकाबले में चोटिल शिखर धवन की जगह शामिल किए गए धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। संजू सैमसन को ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन वर्तमान में शानदार फार्म में चल रहे हैं ।

दूसरे टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

Related News