IND-NZ: वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को सुधारने के लिए BCCI ले सकती है ये 3 बड़े फैसले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा I आपको बता दें कि इससे पहले पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 5-0 से शानदार जीत दर्ज की थी I लेकिन वनडे सीरीज में हरने के बाद बीसीसीआई वनडे क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन को सुधारने के लिए ये तीन बड़े फैसले ले सकती है I
1. आपको बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे और टी20 में भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है I ऐसे में विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है I
2. रोहित शर्मा के कप्तान बनने की स्थिति में केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है I
3. धोनी के टीम से बाहर होने के बाद भारत को कोई स्थायी फिनिशर बल्लेबाज नहीं मिल पाया है I ऐसे में यह भूमिका निभाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सुरेश रैना की वापसी भी हो सकती है I