इस विस्फोटक खिलाड़ी को मिलेगा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड: युवराज सिंह
भारत ने पाकिस्तान को 86 रन से हराकर लगातार विश्व कप के मुकाबले में सातवीं बार पाकिस्तान को हराया है। आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 336 रन बनाए थे। इस मैच में भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली। इस पारी में रोहित शर्मा ने 14 चौके और तीन लाजवाब छक्के जड़े थे।
बात करे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तो 77 रनों की पारी खेली और केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार 58 रन बनाए थे। लेकिन सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी थी क्योंकि इस गेंदबाजी पिच पर रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई है।
मैच जितने के बाद पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा इस बार विश्व कप में रोहित शर्मा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिलने वाला है। अभी तक इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने सिर्फ तीन मैचों में 319 रन बनाए हैं ,और वह मौजूदा टॉप बल्लेबाज लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।