IND-A vs NZ-A: भारत A ने 3-0 से की क्लीन स्वीप, अंतिम ODI में न्यूजीलैंड A को दी 106 रन से मात
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में भारत A और न्यूजीलैंड A टीम के बीच में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे भारत A ने 3-0 से क्लीनस्वीप करते हुए जीत लिया है। मंगलवार को खेले गए अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत A ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड A टीम 38.3 ओवर में 178 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारत A क्रिकेट टीम की ओर से संजू सैमसन ने 68 गेंदों पर 54 और शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंदों पर 51 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से राज अंगद बाव ने चार विकेट लिए।