आईपीएल 2019 में ये तीन भारतीय बल्लेबाज जरूर करेंगे धमाकेदार प्रदर्शन, जानिए क्यों?
भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ शानदार खिलाड़ी इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए इन खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है, ऐसे में उनके फैन्स चाहते हैं कि ये शानदार बल्लेबाज फिर से टीम इंडिया में वापसी करें।
23 मार्च 2019 से आईपीएल का 12वां सीजन शुरू है, ऐसे ये बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो शायद इनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। जी हां, इन बल्लेबाजों के नाम हैं— सुरेश रैना, युवराज सिंह और अजिंक्य रहाणे।
1- सुरेश रैना
सुरेश रैना ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में टी20 सीरीज में खेला था। रैना के नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक हैं। उन्होंने पार्ट टाइम गेंदबाजी कर 36 विकेट भी झटके हैं।
चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल के 12वें सीजन में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस सीजन के पहले मैच में जब रैना RCB के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरे, तो उन्होंने अपनी पारी का 15वां रन जोड़ते ही IPL के क्लब 5000 में एंट्री कर ली। निश्चित है अगले मैच में सुरेश रैना उम्दा प्रदर्शन करेंगे।
2- युवराज सिंह
युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनके करोड़ों फैंस यह चाहते हैं कि युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करें। युवराज सिंह के नाम 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा एकदिवसीय मैचों में युवराज सिंह ने 11 विकेट भी लिए हैं। आईपीएल 2019 में युवराज सिंह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नजर आएंगे। शुरू में युवराज सिंह को कोई भी खरीददार नहीं मिला था, लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक करोड़ के बेस प्राइस पर खरीद लिया। बता दें कि 24 मार्च को मुबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच में युवी ने 53 रनों की धमाकेदारी पारी खेली, जिनमें 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
3- अजिंक्य रहाणे
बता दें कि भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टेस्ट स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, लेकिन उन्होंने भारत के लिए 90 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच भी खेले हैं। वनडे क्रिकेट में रहाणे के नाम 3 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज हैं। जबकि टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। अजिंक्य रहाणे के पास मौका है कि वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता को साबित करें और भारतीय टीम में अपनी वापसी करें।