रेल पटरियों की मरम्मत करने वाला ये ऑल राउंडर अचानक बना करोड़पति
स्पोर्ट्स डेस्क। कर्ण शर्मा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार एक मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया था। स्टार क्रिकेटर कर्ण कभी रेलवे में 4th ग्रेड कर्मचारी थे और उनका काम पटरियों का रखरखाव और मरम्मत करना था। साल 2005 में वे रेलवे से जुड़े थे।
2005 में रेलवे में उनका काम पटरी की मरम्मत करना और लोहे की रॉड उठाने जैसा मशक्कत भरा हुआ करता था। लेकिन क्रिकेट खेलने की वजह से कर्ण को इनसे छूट मिलती रही थी। वह उस समय कर्ण वाराणसी में पदस्थ थे। अचानक कर्ण की किस्मत बदली और उन्हें आईपीएल से ऑफर मिला।
आईपीएल-7 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.75 करोड़ रुपए में खरीदा और अपनी टीम में शामिल किया था। इस बात की जानकारी उन्हें उनकी वाइफ निधि शर्मा ने फोन करके दी थी। कर्ण ने इस बात की पुष्टि करने के लिए इंटरनेट सर्चिंग और अपने मित्र अमित मिश्रा से संपर्क किया।
अपने क्रिकेटर दोस्त अमित मिश्रा से कंफर्म होने के बाद उन्हें यकीन हुआ कि उन्हें इतने ऊंचे दाम पर खरीदा गया है। कर्ण ने भारत के लिए एक टेस्ट, दो वनडे और 1 टी 20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने क्रमशः 4 विकेट, 0 विकेट और 2 विकेट हासिल किये हैं।