पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हो गया T20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों आज क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। हम आपको बता दें कि क्रिकेट में अलग-अलग देशों में कई तरह के विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। दोस्तों आज वर्तमान में क्रिकेट खेल में टी-20 फॉर्मेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। T20 क्रिकेट में दुनिया के कई क्रिकेटरों ने अनोखे रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराए हैं। हम आपको बता दें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान के एक बल्लेबाज के नाम T20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का अनोखा दर्ज हुआ है। दोस्तों जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने T20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज था। बता दे बाबर आजम ने पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल T20 कप के एक मुकाबले में नाबाद 59 रन की पारी खेलते हुए कुल 187 पारियों में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो पहले क्रिस गेल के नाम 192 पारियों में दर्ज था।