ICC T20 World Cup: इस दिन भारत का पाकिस्तान से होगा मुकाबला
खेल डेस्क। इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए के कुल 9 मैदानों पर होगा। इस साल जून में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को होगा।
वहीं 26 और 27 जून को आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैचों का आयोजना होगा। 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मैच खेला जाना है। आईसीसी की ओर से सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान के गु्रप में ही रखा गया है। इसमें गु्रप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, यूएसए और कनाडा को जगह मिली है। भारतीय टीम का पाकिस्तान से मुकाबला नौ जून को होगा। वहीं टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होगा। तीसरा ग्रुप मैच 12 जून को यूएसए से और आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ होगा।
PC: inextlive
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।