खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा। वह एक बार फिर से पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

पिछले सीजन अपनी चोट की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह को अब आईपीएल 2024 में वह वापसी का बेसब्री से इंतजार है। जसप्रीत बुमराह के पास इस संस्करण में आईपीएल के किसी एक सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अभी तक ये रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने साल 2011 में 28 विकेट हासिल किए थे।

वहीं आईपीएल 2020 में जसप्रीत बुमराह ने 27 विकेट हासिल किए थे। इस आईपीएल सीजन में कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 30 विकेट हासिल कर पर्पल कैप अपने नाम की थी।

PC: espncricinfo

Related News