भारत और इंग्लैंड की बीच में 12 मार्च से 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इससे पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी आई है। हाल ही में भारत आईसीसी मैन्स टी 20 इंटरनेशनल रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

ICC के मौजूदा टी 20 आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो, 275 रेटिंग के साथ इंग्लैंड पहले नंबर पर काबिज है। वहीं, दूसरे नंबर पर भारत 268 रेटिंग और ऑस्ट्रेलिया 267 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के प्वॉइंट्स 6877 और भारत के प्वॉइंट्स 10,186 है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज शुक्रवार को होना है।

ICC की रैकिंग में बल्लेबाजों में डेविड मलान 915 रेटिंग के साथ नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच 830 रेटिंग के साथ और 816 रेटिंग के साथ भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल हैं। चौथे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम, पांचवे पर साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर जुसन और छठे नंबर पर 697 रेटिंग के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली है।

Related News