इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी की ओर से समय-समय पर नए नियम लाए जाते हैं। अब क्रिकेट में एक नया बदलाव हुआ है। आईसीसी ने स्टंपिंग के नियमों में बदलाव किया है, जिसे 12 दिसंबर 2023 से लागू किया गया है।

आईसीसी के इस नए नियम के तहत स्टंपिंग को लेकर अब खिलाड़ी जितने भी डीआरएस के लिए अपील करेंगे वह सभी फैसले साइड-ऑन कैमरों को देखकर लिए जाएंगे। इसमें कैच-बिहाइंड के लिए अलग से रिव्यू के लिए अपील फील्डिंग करने वाली टीम को करनी होगी।

आईसीसी के नए नियम के अनुसार अब स्टंप्स के सामने और पीछे के कैमरों को देखकर फैसला नहीं लिया जाएगा। इसमें गेंद अगर स्टंप्स को लगी होगी तो इस आधार पर निर्णय लिया जाएगा। इसके तहत स्टंप्स के पीछे का कैच (कैच-बिहाइंड) देखना है तो उसके लिए फील्डिंग करने वाली टीम को अलग से डीआरएस की अपील करनी होगी।

आईसीसी की ओर से इस संबंध में बयान बया है। आईसीसी ने कहा कि नए नियम के तहत स्टंपिंग का रिव्यू केवल स्टंप्स तक ही सीमित होगा। ऐसे में फील्डिंग टीम को रिव्यू फ्री में नहीं मिलेंगे।

PC: sportzwiki

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News