क्रिकेट जगत की इन 6 खूबसूरत हसीनाओं के बारे में कितना जानते हैं आप?
यह बात सभी जानते हैं कि क्रिकेट का खेल पैसे और शोहरत के लिए जाना जाता है। बता दें कि जब क्रिकेट में सुंदरता का मिलन हो तो यह खेल और अधिक आकर्षक बन जाता है। बता दें कि अन्य खेलों की तरह क्रिकेट में भी कुछ खूबसूरत महिलाओं ने एंट्री मारी है। इन खूबसूरत हसीनाओं के चलते क्रिकेट के खेल में जैसे चार चांद लग गए हों।
1- एलिसा पेरी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एलिसा पेरी अपनी सुंदरता और अमीरी को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हैं। जब वो 16 साल की थीं, तभी से क्रिकेट खेल रही हैं। एलिसा पेरी एक मात्र ऐसी ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हैं, जिन्हें क्रिकेट और फुटबॉल विश्वकप में खेलने का मौका मिल चुका है। साल 2010 में टी-20 विश्वकप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एलिसा ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने महज तीन रनों से जीता था। उस फाइनल मुकाबले में एलिसा पेरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
2- सना मीर
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर की खूबसूरती के सभी कायल हैं। सना मीर की अगुवाई में पाकिस्तान दो बार एशियन गेम्स (2010 और 2014) का गोल्ड मेडल जीत चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सना मीर को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर से भी सम्मानित कर चुका है।
3- साराह जाने टेलर
इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज साराह जाने टेलर अपने दमदार शॉट के लिए फेमस हैं। साराह वन-डे क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने वाली सबसे युवा क्रिकेट खिलाड़ी है। जब 2008 में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीती थी, उस टीम की सदस्य थीं टेलर। साराह जाने टेलर ने कैरोलिन के साथ मिलकर लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड 268 रन की साझेदारी की थी। यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है।
4- मेघन मोइरा
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनर बल्लेबाज मेघन मोइरा पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 विश्वकप 2012 के दौरान लगातार पांच मैचों में 30 से अधिक रन की पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा था। शानदार स्ट्रोक और बेहतरीन खेल की बदौलत खूबसूरत महिला खिलाड़ी मेघनन बहुत पॉपुलर हैं।
5- लौरा मार्श
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑफ स्पिनर लौरा मार्श ने साल 2006 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया था। लौरा मार्श भी 2008 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीतने वाली टीम की सदस्य रहीं।
6- कैथरिन ब्रंट
कैथरिन ब्रंट इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के एक तेज गेंदबाज का नाम है। क्रिकेट जगत की सबसे खूबसूरत खिलाडि़यों में से एक कैथरिन के लुक्स के कई दीवाने है। 2009 ट्वेंटी-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स पर कैथरिन को वुमन ऑफ द मैच चुना गया था। कैथरिन ब्रंट महज 6 रन देकर तीन विकेट चटका चुकी हैं।