भारत की मीराबाई चानू ने आज टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में भारत को यह सम्मान दिया है। भारत ने 21 साल पहले पहली बार वेटलिफ्टिंग में पदक जीता था। चानू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा के साथ 205 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता।

इससे पहले 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाया था।

मीराबाई से आगे रहने वाली चीन की हू जिउई ने 210 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण और इंडोनेशिया की आसाह विंडी कांतिका ने 194 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।

मीराबाई की सफलता ने देश को हिला कर रख दिया है। मीराबाई को पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद समेत कई नेता बधाई दे रहे हैं. चानू इससे पहले 2017 में 48 किग्रा वर्ग में चैंपियन बनी थी। हालांकि, 2016 का रियो ओलंपिक उनके लिए निराशाजनक रहा। जब उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

26 वर्षीय चानू पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल में लगातार सुधार कर रहा है। मीराबाई ट्रेनिंग के लिए अमेरिका गई थीं। वहां से वह ओलंपिक में भाग लेने के लिए जापान गईं।

Related News