AUS vs SL: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मिली 6 विकेट से मात, निसंका ने खेली शतकीय पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया, जिसे श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है। बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मात्र 48. 3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। श्रीलंका की ओर से शतकीय पारी खेलते हुए पथुम निसंका ने 137 रन बनाए, वहीं कुसल मेंडिस ने 87 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 70 रन बनाए।