इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिर कितनी बार बन चुका है 359 रन का स्कोर?
आपको बता दें कि हर किसी का अपना फेवरिट नंबर होता है। बतौर उदाहरण एमएस धोनी का फेवरिट नंबर 7 है, क्योंकि एमएस धोनी 7 जुलाई को पैदा हुए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर का फेवरिट नंबर 10 था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को 18 नंबर से एक अलग तरह का लगाव है। विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का देहांत 18 दिसंबर 2006 को हुआ था। इसी नंबर के साथ उन्होंने अंडर-19 और सीनियर वर्ल्ड कप जीता था।
इसी क्रम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 359 नंबर फेवरिट बन चुका है। दोनों टीमें जब एक दूसरे के विरूद्ध खेलती है तब 359 रनों का स्कोर जरूर खड़ा होता है। इस स्टोरी में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल चार बार 359 रन बन चुके हैं।
1. विश्व कप 2003
साल 2003 का विश्व कप साउथ अफ़्रीका में खेला जा रहा था। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच जीतने के बाद हर किसी को मालूम था कि अब टीम इंडिया को रोकना मुश्किल है। लेकिन जोहांसबर्ग में ऑस्ट्रलिया और टीम इंडिया के बीच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रलियाई टीम ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया की टीम 234 रनों पर आउट हो गई। इस मैच में रिकी पोंटिंग ने 140 और डेमियन मार्टिन ने 84 गेंदों पर 88 रन बनाए। ऑस्ट्रलिया के इन बल्लेबाजों ने श्रीनाथ, ज़हीर खान और हरभजन की जमकर धुनाई की थी।
2. साल 2004
8 फरवरी 2004 को सिडनी में एक बार फिर से ऑस्ट्रलिया और टीम इंडिया का आमना सामना हुआ। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार जाना टीम इंडिया की फितरत बन चुकी थी। हर कोई इस नतीजे के लिए तैयार भी था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से 359 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
3. साल 2013
भारत में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही थी। वन-डे सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से मैच जीत के सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली थी। दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से वहीं 359 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया। इस मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता। रोहित शर्मा ने 123 गेंदों पर 141 रन और शिखर धवन ने 86 गेंदों पर 95 रन बनाए थे। विराट कोहली ने भी 52 गेंदों पर 100 रन की तूफानी पारी खेली।
4. साल 2019
10 मार्च 2019 को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चौथे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 358 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर को भी 13 गेंद पहले ही पार कर लिया। हैंड्सकॉम्ब ने 117 और एश्टन टर्नर ने 43 गेंद पर 84 रन की पारी खेली।जबकि टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने 143 रन और रोहित शर्मा ने 95 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली 7 रन, लोकेश राहुल 26 रन और ऋषभ पंत ने तेज 36 रन बनाए।