इस सीरीज से पहले टी20 क्रिकेट में भारत के कप्तान बन सकते हैं Hardik Pandya, रोहित से छिनेगी कप्तानी!
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा से टी20 टीम की कप्तानी जाना लगभग तय माना जा रहा है। इस प्रकार के संकेत भी मिलने लगे हैं।
खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने टी20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपे जाने का मन बना लिया है। क्रिकेट के कई दिग्गज भी इस प्रकार की मांग कर चुके हैं।
खबरों के अनुसार, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज से पहले भारतीय टी20 टीम का कप्तान घोषित किया जा सकता है।
हालांकि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते रहेंगे। रोहित शर्मा का कप्तान बनने के बाद टी20 क्रिकेट मेें प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है।