डिविलियर्स का बड़ा खुलासा, कहा- इस गेंदबाज को खेलने में होती है मुझे सबसे ज्यादा परेशानी
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की डिविलियर्स... इस नाम को किसी की पहचान की जरूरत नहीं है। स्वाभाव से बेहद जमीन से जुड़े हुए एबी ने पूरी दुनिया के गेंदबाजों में अपना खौफ छोड़ा। हाल ही में कुछ दिन पहले एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है।
दोस्तों अगर दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज की तो उसमें एबी डिविलियर्स का नाम जरुर आएगा। दोस्तों आपको बता दे की एबी डिविलियर्स के नाम पर कई रिकॉर्ड हैं। एबी डिविलियर्स के नाम पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन है।
दोस्तों आपको बता दे की एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के बाद सन्यास लिया। एबी डिविलियर्स के ऊपर एक जीवनी लिखी गयी है। उस पुस्तक का नाम एबी द ऑटो बायोग्राफी है। इस पुस्तक में एबी डिविलियर्स को किस गेंदबाज के सामने परेशानी होती थी उसका नाम दिया गया है।
दोस्तों इस गेंदबाज का नाम गेर्रिट डिस्ट है। गेर्रिट डिस्ट एबी के बचपन के दोस्त हैं। आपको बात दे की गेर्रिट डिस्ट केवल काउंटी क्रिकेट खेलते थे। स्पोर्ट्स विकी के अनुसार एबी ने खुद बताया है की उनको गेर्रिट डिस्ट की गेंदबाजी के सामने परेशानी होती थी।