आईपीएल के 12वें सीजन मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 24 घंटे के अंदर 10 विकेट अपने नाम कर सनसनी मचा दी है। बता दें कि मलिंगा ने ये विकेट किसी एक मैच में नहीं दो अलग-अलग मैचों में लिए हैं।
बुधवार को लसिथ मलिंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लिए, इसके बाद उसी दिन वो एक घरेलू मैच खेलने के लिए स्वदेश रवाना हो गए।

श्रीलंका टीम के खतरनाक गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने घरेलू वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट चटकाए। इस प्रकार मलिंग ने 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग देशों में खेलते हुए 10 विकेट अपनी झोली में डाल लिए। एक मैच टी20 का था तो दूसरा मैच वनडे था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियस ने सीएसके को 37 रनों से शिकस्त दी थी। आईपीएल सीजन 12 में मुंबई के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स की यह पहली हार थी।

चेन्नई के खिलाफ मौजूदा आईपीएल सीजन का 15वां मैच जीतकर मुंबई इंडियंस ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 34 रन देकर अहम तीन विकेट चटकाए थे। जबकि श्रीलंका के घरेलू एक दिवसीय मैच में लसिथ मलिंगा ने 49 रन देकर 7 विकेट लिए थे। लसिथ मलिंगा की बदौलत उनकी टीम ने घरेलू मैच में 156 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।
गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट लसिथ मलिंगा को आईपीएल खेलने की इजाजत दी थी। इसी बीच वह घरेलू क्रिकेट खेलने भी पहुंच गए। अब एक बार फिर से लसिथ मलिंगा आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे।

Related News