इस महिला ने ठोका महज इतनी सी गेंदों में सबसे तेज शतक, बन गया रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क। महिला बिग बैश लीग का रोमांच चरम पर हैं। लीग में ब्रिसबेन हीट की ओपनर ग्रेस हैरिस ने एक नया मुकाम हासिल किया हैं। उन्होंने महज 42 गेंदों में तूफानी शतक लगाया। यह टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक भी हैं जोकि एक रिकॉर्ड बन चुका हैं। ग्रेस हैरिस ने यह मुकाम गाबा में खेले गए मैच में मेलबोर्न स्टार्स के खिलाफ हासिल किया। ग्रेस की टीम ब्रिसबेन हीट ने इस मुकाबले में मेलबोर्न स्टार्स को 10 विकेट से पराजित किया।
ब्रिसबेन हीट की तूफानी ओपनर ग्रेस हैरिस ने अपनी शतकीय पारी में छह छक्के और 19 चौके लगाए। उन्होंने कुल 101 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान वे अंत तक नाबाद रही। उन्होंने अपने 50 रन महज 23 गेंदों में ही पूरे कर लिए थे जोकि महिला बिग बैश लीग का तीसरा सबसे तेज स्कोर हैं। ग्रेस हैरिस ने पावर प्ले के अंदर ही 77 रन बना डाले। उन्होंने छठे ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाकर 23 रन बनाए।
ग्रेस हैरिस का यह शतक सभी महिला ट्वंटी 20 टूर्नामेंटों में दूसरा सबसे तेज शतक बन चुका है। इससे पहले वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन ने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप ट्वंटी 20 में सबसे तेज शतक बनाया था।