गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने भारत के सभी पैरा-एथलीटों को दी बधाई, इस खिलाड़ी को बताया अपना इंस्पिरेशन
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में इन दिनों पैरालिंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है जिसमें भारत के कई पैरा-एथलीट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भारत का गौरव बढ़ा रहे है बताते चलें की अब तक टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत ने कई पदक हासिल कर लिए हैं।
जिसके चलते ओलंपिक खेलों के भारतीय गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने भारत के सभी पैरा-एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी हैं नीरज अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सभी खिलाडियों को अपना प्यार और समर्थन दिया है।
Devendra bhai sahab: you are such an inspiration to all of us ????! Congratulations on your 3rd #Paralympics medal! Many congratulations to Sundar bhai also for winning a ???? @DevJhajharia @SundarSGurjar pic.twitter.com/eiKxNPfAvM— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 30, 2021
तो वहीं कल नीरज चोपड़ा ने जेवलीन थ्रो की F46 कैटेगरी में सिल्वर मेंडल और पैरालंपिक खेलों में अपना तीसरा मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया को बधाई देते हुए ट्विट किया था कि- देवेंद्र भाई साहब: आप हम सभी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं! आपके तीसरे पैरालंपिक पदक पर बधाई! सुंदर भाई को भी जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई।