इंटरनेट डेस्क। रूस में आयोजित फुटबॉल वर्ल्डकप 2018 का फाइनल मैच रविवार को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच लुज़हिनकी स्टेडियम में खेला गया जिसमें फ्रांस की टीम ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 20 साल के बाद दूसरी बार ख़िताब अपने नाम किया। करीब 1 महीने तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि लगभग 2700 करोड़ थी जिसमें से विजेता फ्रांस को करीब 260 करोड़ रूपये मिले है वहीं उपविजेता क्रोएशिया के हिस्से में लगभग 192 करोड़ रूपये आये।

अगर पिछले वर्ल्ड कप की बात करें तो 2014 में चैंपियन जर्मनी को इनाम के तौर पर 239 करोड़ रूपये मिले थे। लेकिन अगर इस बार की बात करें तो केवल विजेता और उपविजेता को ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बाकी टीमों के हिस्से भी जितनी धनराशि आई है उस से हर टीम का करोड़पति बनना लगभग तय है। आयोजकों के अनुसार हर टीम को कम से कम 54 करोड़ रूपये मिले है।

अगर टूर्नामेंट में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली बेल्जियम और इंग्लैंड की बात करें तो दोनों टीमों को क्रमश: 164 करोड़ और 150 करोड़ की धनराशि मिली है। वहीं अगर पांचवे से लेकर आंठवे स्थान की टीम की बात करें तो उनमें से प्रत्येक टीम को लगभग 109 करोड़ रूपये मिलेंगे वहीं नौंवे से सोलहंवे स्थान पर रहने वाली टीम को लगभग 82 करोड़ की धनराशि मिली है।

जो 16 टीमें टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज पर ही बाहर हो गई थी उनमें से प्रत्येक टीम को करीब 54 करोड़ की राशि मिलेगी। इस तरह से जहाँ फ्रांस टीम चैंपियन बनने के बाद मालामाल हो गई है वहीं बाकी टीमों के हिस्से भी अच्छी खासी धनराशि आई है। टूर्नामेंट का 22वां संस्करण 2022 में कतर में खेला जायेगा।

Related News