Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच गंवाने वाली भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑल राउंडर रवीन्द्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले बाकी बचे तीनों टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। इसी कारण वह चार मैचों की टेस्ट सीरीज के ब्रिस्बेन में खेले गए अन्तिम मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे।
जब इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों के लिए टीम की घोषणा हुई तो ये आशा थी कि वे तीसरे और चौथे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। उनकी जगह शाहबाज नदीम को टीम में रखा गया था और पहले टेस्ट में खिलाया भी गया, लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।
रविन्द्र जडेजा की कमी टीम इंडिया को खूब महसूस हो रही थी। पहले टेस्ट मैच में वाॅशिंगटन सुन्दर और शाहबाज नदीम गेंद से कमाल नहीं कर पाए थे। जिसके कारण अश्विन पर दबाव बढ़ गया था। हालांकि सुन्दर ने पहली पारी में अच्छी पारी खेली थी।