इस तेज गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, महान खिलाड़ियों की लिस्ट में हुआ शुमार
इंटरनेट डेस्क। इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा हैं।
यहां बात करेंगे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की, जो इस वक्त अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ईशांत ने जैसे ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को आउट किया तो एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
बता दे ईशांत एशिया के बाहर के देशों में साल 2014 से लेकर अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने 65 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के ही साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूद हैं, जिन्होंने 2014 से लेकर अब तक 63 विकेट अपने खाते में डाले हैं। लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज यासिर शाह हैं, जिन्होंने 52 विकेट हासिल किये हैं।
बात करें ईशांत शर्मा कि, तो उन्होंने एलिस्टेयर कुक को 11वीं बार टेस्ट मैच में आउट किया हैं। ईशांत का जन्म 2 सितम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था। ये मुख्य रूप से एक गेंदबाज है जो दाहिने हाथ से गेंदबाजी करते हैं। बता दे इस वक्त ईशांत शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में कपिल देव और जहीर खान के बाद तीसरे स्थान पर हैं।