Fashion: हेंडसम लुक के लिये फाॅलो करे क्रिकेटर के जबरदस्त बिर्यड स्टाईल,देखे तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली अपने स्टाइल और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। विराट अपने खेल के साथ साथ अपने बियर्ड लुक को लेकर भी युवाओं के बीच काफी फेमस हैं। अपने हेयर स्टाइल और बियर्ड लुक को लेकर विराट यंगस्टर्स के लिए फैशन आइकॉन है।
लॉन्ग स्टबल बियर्ड स्टाइल भी इन्हीं में से एक है। इस बियर्ड स्टाइल को फॉलो करने के लिए आपको अपनी दाढ़ी घनी करनी होगी। ये स्टाइल उन लड़को पर अच्छा लगा है जिनकी दाढ़ी लंबी होती है और घनी। अगर आपकी लंबी और घनी दाढ़ी है तो आप पर ये बियर्ड स्टाइल बहुत ही अच्छे लगेगा।
विराट कोहली का ये बियर्ड स्टाइल यंग लड़को के बीच काफी पॉपुलर हैं। उनके इस बियर्ड का एज बहुत ही शार्प रखा हुआ है। फॉर्मल आउटफिट के लिए ये बियर्ड स्टाइल एकदम परफेक्ट है।डकटेल बियर्ड इन दिनों काफी ट्रेंड में बना हुआ है। इस स्टाइल को यूथ काफी पसंद कर रहे हैं।