इंग्लैंड को मिला गेल से भी खतरनाक बल्लेबाज, मात्र इतनी गेंदों में लगा दिया शतक
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बात दे की इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट में ग्लू स्टरशर के बल्लेबाज इयान कॉकबेन ने शानदार बल्लेबाजी की जसकी बदौलत से 20 ओवर में 242 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स 172 रन ही बना सकी और 70 रनों से हर का सामना करना पड़ा। आपको बता दे की महज 61 गेंदों में 123 रन बनाये है।
दोस्तों आपको बात दे की ग्लू स्टरशर के बल्लेबाज इयान कॉकबेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दे की ग्लू स्टरशर सिर्फ 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इयान कॉकबेन का ये पहला टी20 शतक था और उन्होंने इस विस्फोटक पारी के दौरान 8 छक्के और 12 चौके लगाए. मतलब कॉकबेन ने छक्के-चौकों से ही 96 रन ठोक डाले।
दोस्तों आपको बात दे की ग्लू स्टरशर के एक और बल्लेबाज बार्नेट ने महज 12 गेंदों में 4 छक्के और एक चौका लगाकर नाबाद 31 रनों की पारी खेली।